Home न्यूज इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं...

इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं के बीच किया ऊनी वस्त्र का वितरण

मोतिहारी । अशोक वर्मा
इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने सदर अस्पताल में ठंड बढ़ने के साथ ही जरूरतमंदों के बीच ऊनी वस्त्रो का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट विनय कुमार वर्मा ,एच एम कौशल दुबे , डॉक्टर अमृतांशु एवं क्लब की अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ,पीपी आशा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने बताया कि इंसानों में ही ईश्वर का वास होता है यदि आप पैसे वाले हैं और गरीबों ‌‌‌की मदद करते हैं तो निश्चिय ही गरीबों के लिए आप एक भगवान हैं।

‌‌‌और आपकी मदद से उन्हें लगता है कि ईश्वर हमारे साथ हैं। मातृत्व और शिशु विभाग में छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे, नवजात शिशु के बीच टोपी और मोजा साथ में उन्हें लपेटने के लिए सूती कपड़ों का फलिया देकर आज बहुत ही आत्म संतुष्टि मिली है। क्लब की पीपी आशा सिंह ने बताया कि जब हम एक दूसरे की मदद करते हैं, तो हम एक सजीव समृद्धि और समर्थन की भावना को बढ़ावा देते हैं। यह हमें एक बड़े समृद्धि और सहयोग बनाए रखने में मदद करता है।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में अपाची बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत
Next articleएमएस कॉलेज के पूर्व उप प्राचार्य चक्रधर बाबू की 94 वर्षीय पत्नी का पटना में निधन