Home न्यूज बराती बनकर आई इनकम टैक्स की टीम, रिपुराज ब्रांड चावल निर्माता के...

बराती बनकर आई इनकम टैक्स की टीम, रिपुराज ब्रांड चावल निर्माता के मिल पर छापेमारी से हड़कंप

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रसिद्ध रिपुराज ब्रांड चावल निर्माता के मिल पर छापा पड़ गया। करीब 40 गाड़ियों के साथ पहुँची है इनाकम टैक्स की टीम। बारात का बैनर लगा कर पहुँची इनकम टैक्स की टीम। टैक्स चोरी का मामला बताया जा रहा है। बता दें कि कम समय मंे अकूत संपति अर्जित और टैक्स चोरी का मामला है।

शादी-ब्याह का सीजन है तो लोगों को लगा कि 40 गाड़ियां बारात लेकर कहीं जाते समय यहां रुक गई होंगी। बारात की तरह ही तैयारी में आए थे सभी। जब गाड़ियों से निकले लोगों ने पहचान आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के रूप में दी तो हड़कंप मच गया। इस दल ने मोतिहारी के प्रसिद्ध रिपु राज ब्रांड चावल निर्माता के मिल पर धावा बोला है। यह टीम बाकायदा बारात का बैनर लगा कर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की सूचना पर जांच के लिए यह टीम पहुंची है। कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने का मामला है।

 

Previous articleसांसद उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष पर बोला जोरदार हमला, कहा- 2005 से पहले अपहरण का बाजार था गर्म
Next articleनगर थाना की दारोगा श्वेता पर हुए हमले में पुलिस ने महिला आरोपी को पकड़ा