मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने के भटहां में आरपीएफ का फर्जी ट्रेनिंग सेंटर चल रहा था. यहां बेरोजगार युवकों को आरपीएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर ट्रेनिंग देकर उनसे मोटी रकम की उगाही की जा रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर ट्रेनिंग सेंटर का भंडाफोड़ किया. वहां से आरपीएफ की वर्दी, स्टार के अलावा एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन व 14 कारतूस बरामद हुएा. ट्रेनिंग सेंटर के केयर टेकर सन्नी कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह भटहां गांव का रहने वाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुख्य सरगना घोड़ासहन दिघा गांव का पप्पु कुमार है, जो शहर के छतौनी को-ऑपरेटिव बैंक के पास रहता है. उसने बजाप्ता भटहां में कार्यालय खोल रखा था. कार्यालय में आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर का बोर्ड भी लगा था. कहा कि पप्पू फरार है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
उसके दो सहयोगी सोनपुर में पकड़े गये है. उनके पास से बरामद मोबाइल में भटहां में संचालित आरपीएफ के फर्जी ट्रेनिंग सेंटर का वीडियो व फोटो भी मिला है. सोनपुर में पकड़े गये दोनों बदमाशों की निशानदेही पर भटहां में छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि मोबाइल में फर्जी ट्रेनिंग का जो वीडियो मिला है, उसमें स्पष्ट दिख रहा है कि कुर्सी लगा बैठा युवक आरपीएफ के अधिकारी की वर्दी पहने है. सामने खड़े युवकों का इंटरव्यू ले रहा है. कहा कि यह बड़ा रैकेट है. इसके बैंकवार्ड व फॉरवार्ड कनेक्शन को पुलिस खंगाल रही है. सोनपुर रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार केयर टेकर सन्नी को पूछताछ चल रही है. उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. छापेमारी में सदर डीएसपी जितेश पाण्डेय के साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशिभुषण कुमार,गोपाल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.