मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल पुलिस ने इनामी शराब माफिया को शराब संग दबोचा है। बता दें कि
रक्सौल थानाक्षेत्र में इनामी शराब माफिया भारी मात्रा में शराब लेकर कहीं दूसरी जगह ठिकाना लगाने वाले हैं। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु डीएसपी रक्सौल के नेतृत्व में रक्सौल थाना एवं एएलटीएफ टीम द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर रक्सौल थानाक्षेत्र के सिसवा गाँव से 35 हजार का इनामी शराब माफिया अमीर सहनी एवं एक शराब तस्कर को स्कॉर्पियो गाड़ी में लदे 72 पेटी कुल-648 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में रक्सौल थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार 35 हजार का इनामी शराब माफिया अनीर सहनी, रघुनाथपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण मोतिहारी है एवं देवानन्द कुमार, पिता बागर सहनी, सा० जौकटिया, थाना मझौलिया, जिला-पश्चिम चंपारण है। बताते चले कि वांछित शराब माफिया अमीर सहनी, के अपराध की लंबी फेहरिस्त है। जिसमंे रघुनाथपुर थाना कांड सं०-1523/22 (मारपीट कांड), रघुनाथपुर थाना कांड सं०-1310/23 (मानिषेध कांड), रघुनाथपुर थाना कांड सं०-36/24 (महानिषेध कांड), रघुनाथपुर थाना कांड सं०-313/19 (मानिषेव कांड),रघुनाथपुर थाना कांड सं०-16/20 (मारपीट कांड),रघुनाथपुर थाना कांड सं०-79/20 (चोरी कांड),रघुनाथपुर थाना कांड सं०-530/22 (मारपीट कांड),. रघुनाथपुर थाना कांड सं०-41/24 (महानिपेध कांड) दर्ज है। पुलिस छापामारी दल में धीरेन्द्र कुमार, डीएसपी रक्सौल,राजीव नंदन सिन्हा, पु०नि० सह-थानाध्यक्ष, रक्सौल थाना,प्रभात कुमार, एएलटीएफ प्रभारी, अजय कुमार सिंह, गृहरक्षक मुकेश कुमार यादव एवं राकेश कुमार, एएलटीएफ टीम रक्सौल,गृहरक्षक अर्जुन पटेल/अमेरिका पटेल/राजू बैठा/इन्द्रदेव शर्मा/कुमार मनोरंजन, रक्सौल थाना शामिल रहे।