मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया थाना के अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने डुमरियाघाट थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि डुमरियाघाट थानाध्यक्ष का पद काफी दिनों से खाली पड़ा था। इस कारण विधि व्यवस्था संधारण में काफी परेशानी हो रही थी। बता दें कि नये डुमरिया घाट थानाध्यक्ष 2019 बैच के टॉपर हैं और डीजीपी द्वारा मुख्यमंत्री पिस्टल अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया है। बता दें कि सुधीर कुमार को उनकी कार्यकुशलता का पुरस्कार मिला है। आमजन उम्मीद जता रहे हैं कि उनके थानाध्यक्ष बनने से क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरूस्त होगी।