Home क्राइम मुफस्सिल पुलिस ने शराब तस्करी की योजना की नाकाम, 90 लीटर विदेशी...

मुफस्सिल पुलिस ने शराब तस्करी की योजना की नाकाम, 90 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल पुलिस ने तस्करी की योजना नाकाम करते हुए 90 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को दबोच लिया है। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत अगरवा मसान गाँव में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी हुई है। जिसे कहीं दूसरे जगह ठिकाना लगाने वाले है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 के नेतृत्व में मुफसिल थाना द्वारा छापामारी कर अगरवा मसान गाँव के मुर्गी फार्म में छुपाकर रखे भिन्न-भिन्न ब्रांड के 90 लीटर विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

जिस संदर्भ में मुफसिल थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान आनन्द कुमार उर्फ भंडारी, सा०-बासमनपुर अगरवा के रूप में की गई है। पुलिस की छापमारी टीम में डीएसपी सदर-2 जितेश पांडेय, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह,शशिभूशण कुमार, गोपाल कुमार, मुमताज अंसारी, रंजीत कुमार,
दफादार रौशन कुमार के अलावा सशस्त्र बल, मुफसिल थाना शामिल रहे ।

Previous articleमोतिहारीः पताही पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में वाछित दीपक को दबोचा
Next articleआपरेशन नंबर प्लेट को मिल रही सफलता, संदिग्ध गतिविधियों व चोरी के वाहनों की पहचान हुई आसान