Home न्यूज राजद ने नीतीश सरकार को बताया आरक्षण विरोधी, 28 को हर जिला...

राजद ने नीतीश सरकार को बताया आरक्षण विरोधी, 28 को हर जिला मुख्यालय पर दिया जाएगा धरना

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चांदमारी स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व जिला राजद प्रधान महासचिव सुरेश सहनी और मधुबन जिला संगठन अध्यक्ष नूर आलम खान ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान इन लोगो ने कहा की बिहार सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के उद्देश्य से यह आज की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है । प्रेस वार्ता में शामिल नेताओं ने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए 65ः आरक्षण सुनिश्चित किया गया था। इसके लिए 500 करोड़ रुपये खर्च कर जातिगत जनगणना भी कराई गई थी।

लेकिन वर्तमान नितीश सरकार भाजपा के इशारों इस आरक्षण को लागू करने में बाधा डाल रही है और इसे साजिश के तहत रोका जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस स्थिति को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए 28 नवंबर 2024 को राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया है। उक्त प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव संतोष जायसवाल, राजद मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजकुमार निषाद, पवन यादव, अवनीश यादव, और चंद्रभूषण यादव समेत कई अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous articleविदेशी व देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
Next articleनशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गई प्रभात फेरी, ली गई यह शपथ