मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शराब तस्करी की सूचना पर घोड़ासहन थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर 50 ली० विदेशी शराब, 262 ली० देसी शराब (कुल-312 लीटर शराब) एवं चोरी के 3 मोटरसाईकिल सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिस संदर्भ में घोडासहन थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान खुर्शीद आलम, सा० मोतनाजे, बाना चिरैया, जिला-पूर्वी चम्पारण की गयी है। वहीँ पुलिस छापामारी दल में अशोक कुमार, डीएसपी सिकरहना, अनुज पाण्डेय, थानाध्यक्ष घोडासहन थाना, मधुकर कुमार के आलावा सशस्त्र बल, घोडासहन थाना शामिल रहे।