मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कुण्डवाचौनपुर थानाक्षेत्र की बलुआ गुवाबाड़ी पंचायत में 27 नवंबर को पैक्स चुनाव निर्धारित है। इस बीच सूचना मिली कि गुआबाड़ी पंचायत पैक्स प्रत्याशी परवेज आलम व समर्थक मोटरसाइकिल रैली निकाल रहें हैं। सूचना के सत्यापन के दौरान पैक्स प्रत्याशी परवेज आलम व समर्थक द्वारा बिना अनुमति के रैली निकालने को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए रैली निकालने से रोका गया। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस टीम से उलझने का प्रयास किया गया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधी मो० मोआज एवं रहमतुल्लाह दोनों ग्राम बलुआ गुवाबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।