मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन कैम्पस पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के प्रांगण में वृहत एक दिवसीय नियोजन सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस नियोजन -सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का उदघाटन सांसद राधा मोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार, उप महापौर डॉ० लाल बाबु प्रसाद, जिलाधिकारी, सौरभ जोरवाल, जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर जिला नियोजन कार्यालय के सभी कर्मी एवं सभी जिला कौशल प्रबंधक/विशेषज्ञ, यंग प्रोफेशनल इत्यादि उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद राधा मोहन सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री के कौशल भारत कुशल भारत के संकल्प को रेखांकित किया, जिसका उदेश्य देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना और उन्हें रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करना है। साथ ही भारत सरकार एवं बिहार सरकार के विभिन्न स्वरोजगार से संबंधित योजनाओ को उदधृत किया। उन्होनें भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल द्वारा भारत सरकार के विभिन्न विभागों में उपलब्ध नौकरियों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल पर 2628 सक्रिय नियोजक बिहार में निबंधित हैं। पूर्वी चम्पारण, में पोर्टल पर 28825 सक्रिय जॉबसीकर निबंधित हैं। अबतक पूर्वी चम्पारण, में कुल 28825 सक्रिय जॉबसीकर उपलब्ध हैं। कुलः-2138 (दो हजार एक सौ अड़तीस) जॉबसीकर को पिछले वित्तीय वर्ष में रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर कुल 30 नियोजको ने भाग लिया, प्रमुख नियोजक- मोतिहारी चौंबर्स ऑफ़ कॉमर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नीति राज मोटर्स, श्री आरसी एंटरप्राइजेज, नेशनलन इंश्योरेंस कंपनी, जोमैटो पीवीटी एलटीडी, इत्यादि, जिसमे कुलः-2553 रोजगार इच्छुक युवक/युवतियों ने भाग लिया तथा कुल- 608 रोजगार इच्छुक युवक/युवतियो को चयनित किया गया, चयनित अभ्यर्थियों का फलाफल की सूचना जिला नियोजनालय पूर्वी चम्पारण मोतिहारी को एक सप्ताह के अंदर नियोजकों द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। सांसद के द्वारा बिहार सरकार के कुशल युवा कर्याक्रम में उतीर्ण कुल 08 (आठ) छात्र/छात्राओ को प्रमाण-पत्र वितरण किया। साथ ही बिहार स्टुडेंट केडिट कार्ड के कुल- 03 लाभुकों को चेक वितरण किया गया।
Home न्यूज मोतिहारी में एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित, सांसद ने किया शुभारंभ