मोतिहारी।,अशोक वर्मा
नगर के अमर छतौनी मिशन चौक मोहल्ला निवासी 80 वर्षीय बीके सजावल भाई सद्गुरुवार को पुराना शरीर छोड़ नए पार्ट के लिए बाप दादा की गोद ली । 30 वर्ष से ईश्वरीय ज्ञान मे चलने वाले बीकेसजावल भाई विगत एक दशक से अधिक समय से अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के शांति वन में रहते थे और ईश्वरीय सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया था। इसके पहले सजावल भाई जिले के सिकटिया सेवा केंद्र पर भी लंबे समय तक अपनी सेवा दे चुके है। सरकारी नौकरी से अवकाश प्राप्त भाई जी ज्ञान योग में काफी आगे थे ।हंसमुख मिजाज के कारण आबू मे सभी के प्रिये थे।सभी से दिल खोलकर बातें करते थे।वहा वे ईश्वरीय सेवा में इतने व्यस्त थे कि 12 वर्षों से अपने लौकिक घर नहीं आए थे। मृत्यु की खबर वारिसपुर रिट्रीट सेंटर के बीके प्रफुल्ल भाई से मिलने पर उनके लौकिक घर के लोगो को सूचित किया गया । नगर के भाई बहनो ने उनको श्रद्धापूर्वक याद किया और उनकी सेवा पर विस्तार से चर्चा की।श्रद्धांजलि देने वालो मे मुख्य रूप से बीके मीना,बीके वीभा,बीके अशोक,बीके रंजन,बीके भरत,बीके बंशीधर, बीके हरिशंकर,बीके करूणा,बीके अनिता,बीके पूनम आदि है