Home न्यूज ब्रेकिंगः मोतिहारी एसएसबी पोस्ट के समीप संदिग्ध स्थिति में एक की मौत

ब्रेकिंगः मोतिहारी एसएसबी पोस्ट के समीप संदिग्ध स्थिति में एक की मौत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एसएसबी पोस्ट के समीप संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुबह में एसएसबी की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया है। उक्त पोस्ट पर चौबीसों घंटे एसएसबी की रहती है तैनाती। मौत कैसे हुई किसी को इसकी जानकारी नहीं है। जितना थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा के बरैला बॉर्डर के पास का मामला बताया जाता है।

 

Previous articleइनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने बैरिया देवी मंदिर के पास किया छठ पूजन सामग्री का वितरण
Next articleब्रेकिंगः ग्रामीणों ने चौकीदार के कब्जे से आरोपी को छुड़ाकर भगाया