Home न्यूज पूर्वी चंपारण में शराब कारोबारियों की खैर नहीं, छापेमारी में 36 लीटर...

पूर्वी चंपारण में शराब कारोबारियों की खैर नहीं, छापेमारी में 36 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
संग्रामपुर थाना द्वारा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापामारी कर थानाक्षेत्र के कोईरगामा बिनटोली गॉव से दो शराब कारोबारी को 36 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ाये अपराधियों में बृजकिशोर मुखिया शराब एवं आर्म्स एक्ट कांड में फरार चल रहा था। जिस संदर्भ में संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार शराब कारोबारियों में बृजकिशोर मुखिया, थाना संग्रामपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण तथा धर्मेन्द्र मुखिया, थाना-संग्रामपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में पहचान की गई है। ब्रजकिशोर मुखिया कई कन्डो में भी वांछित है, इसके साथ ही उसका पहले से भी आपराधिक इतिहास है, जिनमे सग्रामपुर थाना कांड स०-123/21 (आर्म्स एक्ट),संग्रामपुर थाना कांड सं0-204/21 (मद्यनिषेध कांड) शामिल है। इसकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को छापेमारी में देसी चुलाई शराब 36 लीटर बरामद की गई। वहीँ पुलिस की छापेमारी दल में अलका कुमारी, अपर थानाध्यक्ष, संग्रामपुर थाना,दरोगा राहुल कुमार,दरोगा बनाफल अक्षय कुमार के आलावा सशस्त्र बल एवं चौकीदार, संग्रामपुर थाना शामिल रहे।

Previous articleमोतिहारी नगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को दबोचा
Next articleमोतिहारी के बेथल स्कूल परिसर में दीपावली के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा