Home क्राइम एकतरफा प्यार के चक्कर में सनकी युवक ने लड़की को मारा चाकू,...

एकतरफा प्यार के चक्कर में सनकी युवक ने लड़की को मारा चाकू, हालत नाजुक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में एक एकतरफा प्यार के चक्कर में एक लड़की की जान खतरे में पड़ गयी। 17 साल की लड़की से एक 23 साल का लड़का एकतरफा प्यार करता था। लड़की इस बात से अनजान थी। एक दिन जब लड़के ने मोबाइल नंबर मांगा, तब लड़की ने मोबाइल नंबर देने से इनकार कर दिया। इसी बात से गुस्साएं सनकी युवक ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना गुरुवार की रात मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के भकुरहिया गांव की है। घटना के संबंध में पीड़िता रानी ने बताया कि 3 महीने पहले तिवारी टोला गांव निवासी 23 वर्षीय दीपक ने स्कूल से आते वक्त उसका मोबाइल नंबर माँगा था, जब नंबर देने से उसने मना कर दिया तब वो जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके कारण वह स्कूल जाना तक छोड़ दी। इसी बीच दीपक मोटर चोरी के आरोप में जेल चला गया। जेल से 4 दिन पहले छूटकर आया और फिर उसके पीछे हाथ धोकर पड़ गया।

बीती रात जब पीड़िता अपने घर में अकेले खाना बना रही थी तभी आरोपी युवक उसके घर में घुस गया और फिर से उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा। जब फिर से उसने मना किया तो चाक़ू से गले पर वार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक आते तब तक वो फ़रार हो चुका था। जिसके बाद उसे आनन फ़ानन में पताही स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया।

पीड़िता की माँ ने बताया कि उनकी दो बेटियां ही है। दोनों बीमार रहती हैं। रहने के लिए मात्र दो धूर ज़मीन है। मुढ़ी कचरी बेचकर वो किसी तरह घर चलाती है। किसी तरह वो बेटी को पढ़ा रही है। बेटी जब हाई स्कूल में पढ़ने जाती है तब दीपक उससे बार-बार मोबाइल नंबर मांगा करता था। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था। जिसकी वजह से 3 महीने पहले ही उसकी पढ़ाई छुड़वा दिये। वह घर पर ही रहती है। गुरुवार की देर शाम बेटी घर में रोटी बना रही थी तभी आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। अब इस बात का भय सता रहा है कि बेटी के बाद हम लोग पर भी हमला ना कर दें। वही डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है।

चाकू गले में लगी है। ग़नीमत की बात है कि चाक़ू किसी वैसे पार्ट को नहीं काटा जिससे बड़ा नुक़सान हो, लेकिन खून बहने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गयी है। फिलहाल वो खतरे से बाहर है। पकड़ी दयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि युवक द्वारा चाक़ू मारकर एक लड़की को घायल कर दिया गया है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि वो पुलिस की गिरफ्त में अभी नहीं आ पाया है।

Previous articleसीएम नीतीश ने वर्चुअल मोड में किया पूर्वी चंपारण के 67 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास
Next articleमोतिहारी में फर्निचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की क्षति, बरबाद हुआ दुकानदार