Home न्यूज रोटरी क्लब ने विश्व पोलियो दिवस पर आयोजित की वाकाथान प्रतियोगिता

रोटरी क्लब ने विश्व पोलियो दिवस पर आयोजित की वाकाथान प्रतियोगिता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रोटरी क्लब मोतिहारी व रोटरी क्लब मोतिहारी लेकटाउन की ओर से गुरूवार को वाकाथान (पैदल मार्च) का आयोजन किया गया। मोतीझील पर बने नवनिर्मित मरीन ड्राइव पर विश्व पोलियो दिवस पर आयोजित वाकाथान में इनरव्हील व रोटरेक्ट क्लब ने भी अपनी सहभागिता दी। थीम था- ‘इंड पोलियो नाउ’। मार्च की समाप्ति के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव ने कहा कि भले ही भारत से पोलियो समाप्त हो गया है, लेकिन अपने परोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में इसका अब भी असर है, जो गंभीर चिंता का विषय है। अध्यक्ष ने कहा कि आज विश्व पोलियो दिवस है। मार्च का उद्देश्य यह भी है कि प्रत्येक बच्चे को इस विनाशकारी बीमारी से बचाने के लिए पोलियो टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया भी जा सके और उन माता-पिता, पेशेवर और स्वयंसेवकों का सम्मान किया जा सके, जिनके योगदान से देश में पोलियो उन्मूलन संभव हो पाया। उन्होंने पूरे विश्व में पोलियो को समाप्त करने में रोटरी इंटरनेशनल के महत्वपूर्ण योगदान पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और आशा व्यक्त की कि जल्द से जल्द पाकिस्तान व अफगानिस्तान से इस विनाशकारी बीमारी का असर पूरी तरह से खत्म हो जाए। कहा कि पोलियो पूरी तरह से समाप्त होगा, तभी इस गंभीर वायरस से मानवता सुरक्षित रह सकती है। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर रोटेरियन यमुना सिकारिया, अरविंद सर्राफ, आशीष सोनी, मनीष कुमार, रोहित साह, डॉ. सुबोध सिंह, विकास कुमार, संजय जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह, डॉ. हलधर प्रसाद, विद्यव्रत जायसवाल, राजीव जायसवाल, पुष्पा जायसवाल के अलावा रोड्रिक क्लब मोतिहारी लेकटाउन के अध्यक्ष रोहित गुप्ता, सचिव प्रियंका सरकार, देवप्रिय मुखर्जी, राकेश सिन्हा, अरूण कुमार, पिंचु गुप्ता, डॉ. प्रिया प्रसाद, राजीव कुमार, इनर व्हील क्लब के अध्यक्ष पुतुल सिन्हा, प्रियंका गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Previous articleनाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को मोतिहारी पुलिस ने महज 6 घंटे में पकड़ा
Next articleमोतिहारी डीडीसी ने बैठक कर जीविका के कार्य प्रगति की समीक्षा कर दिए ये निर्देश