मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के बलुआटाल स्तिथ एयरटेल पेमेंट बैंक से हुए दो लाख के लुट का मुख्या आरोपी अपराधी प्रतीक सिंह ने मोतिहारी न्यायालय में आत्म समर्पण किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। बताते चले कि उक्त अपराधी अपने साथी के साथ विगत 17 सितम्बर को बलुआ टाल स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक में घुस कर हथियार के बल पर अपने साथी के साथ बैंक में रखे 2 लाख रुपया लुट कर फरार हो गया था, इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए उक्त घटना में शामिल तीन लोगो को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान उक्त घटना में लाइनर के रूप में हुई थी, जिसे पुलिस 48 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया था, इसके साथ ही पुलिस अन्य दो लुटेरे जिनकी पहचान सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी उनकी पहचना करते हुए 25-25 हजार की इनाम की घोषण की गयी थी, इस लुट काण्ड में हथियार के साथ मौजूद अपरधियों में प्रतीक भी था जो पुलिस की दबिश के चलते आज न्यायालय मोतिहारी में आत्म समर्पण किया है,वहीँ मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने न्यायालय से उक्त अपराधी को रिमांड पर लेने की बात कही है।