Home न्यूज ब्रेकिंग न्यूजः रक्सौल व तुरकौलिया से 6000 लीटर कच्ची स्प्रिअ बरामद, आधा...

ब्रेकिंग न्यूजः रक्सौल व तुरकौलिया से 6000 लीटर कच्ची स्प्रिअ बरामद, आधा दर्जन धंधेबाज धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले के रक्सौल व तुरकौलिया से छह हजार लीटर कच्ची स्प्रिट उत्पाद पुलिस ने बरामद की है। वहीं छह शराब कारोबारियों को पकड़ा गया है। तुरकौलिया के बैरिया बाजार के समीप से एक पिकअप गाड़ी पर लदी 20 गैलन में एक हजार लीटर कच्ची स्प्रिट के साथ एक कारोबारी को पकड़ा गया।

पकड़ा गया कारोबारी शंकर सरैया निवासी अर्जुन राय बताया जाता है। अर्जुन की निशानदेही पर रक्सौल से पांच हजार लीटर कच्ची स्प्रिट के साथ पांच लोगों को पकड़ा गया है।

Previous articleभागलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय खो खो अंडर 14,17,19 बालिका प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का दल रवाना
Next articleमोतिहारी मुफस्सिल पुलिस ने रोड डकैती कांड के फरार अभियुक्त को दबोचा