Home न्यूज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पर जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित,...

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पर जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित, स्वास्थ्य कर्मी पुरस्कृत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण समाहरणालय के राधाकृष्ण भवन में जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एडीएम पीजीआरओ श्री शैलेंद्र कुमार भारती एवं सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत सभी प्रखंडो के शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों व जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों की संयुक्त एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित की गईं। जिसमें सीएस ने
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की यह स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी योजना है, इसके अन्तर्गत बच्चों को 43 प्रकार की बिमारियों से सुरक्षा हेतु जिले में आरबीएसके चलन्त चिकित्सक दलों द्वारा समय समय पर आँगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी विद्यालयों में स्क्रीनिंग की जाती है। उन्होंने बताया की पूरे बिहार में नंबर 1 पर जिले का स्थान प्राप्त है जिसमें सहयोग प्रदान करने वालों को कर्मवीर का दर्जा देते हुए प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। वहीं
एडीएम शैलेन्द्र कु.भारती ने उपस्थित सभी अधिकारियों को
जागरूकता के साथ धरातल पर स्वास्थ्य कार्यक्रम को पहुंचाने का निर्देश दिया, वहीं जिले के सभी बीइओ, सीडीपीओ, डीइओ, आईसीडीएस डीपीओ, का एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर समन्वय पूर्वक कार्य करने की बात कहीं।प्रभारी डीएम को आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ शशि ने पीपीटी के माध्यम से बताया की अप्रैल 2023से मार्च 2024 तक 2लाख 74 हजार 89 बच्चों की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा आँगनबाड़ी केंद्र पर स्क्रीनिंग की गईं, वहीं सरकारी स्कूलों में 2 लाख 59 हजार 783 बच्चों की जाँच हुईं, जन्मजात 627 बच्चे रोगग्रस्त पाए गए, जिले के 27 प्रखंडो में 40 मोबाइल हेल्थ टीम, 78 चिकित्सा पदाधिकारी, 27 फार्मशिस्ट, 17 एएनएम कार्यरत है। केसरिया में एक गंभीर बच्चे का जन्म हुआ जिसको त्वरित इलाज कर जान बचाई गईं। दिल के छेद के मरीजों को समय समय पर पटना आईजीआईसी भेजा जाता है,, वहीं गंभीर मरीजों को अहमदाबाद भेजकर निःशुल्क इलाज कराया जाता है। इस दौरान हवाई जहाज का यात्रा, भोजन,इलाज, दवाए निःशुल्क मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना अन्तर्गत वहन किया जाता है। उन्होंने बताया की 70 बच्चों को हाल ही में पटना एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया था, पुनः 4 नवंबर को दिल के मरीजों को पटना भेजा जाएगा। उन्होंने बताया की आज
सिद्धांत कुमार डीसी, सिफार,विपुल कुमार, नौशाद अहमद,जौवाद हुसैन को डिस्ट्रिक्ट ऑफिस आरबीएस के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीमारीग्रस्त बच्चो की रिपोर्ट आरबीएसके वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाता है वहीं जरुरतमंद व बीमार बच्चों की पहचान कर उन्हें समय पर चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाती है ।
इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी अमरेश कुमार,एसीएमओ डा.श्रवण कु.पासवान,आईसीडीएस डीपीओ, डीपीसी,सीडीपीओ, बीइओ, डैम, डीसीएम, आरबीएसके डीसी, सिफार, पिरामल डीसी व अन्य लोग मौजूद थे।

Previous articleडीएम व एसपी ने किया तुरकौलिया आदर्श थाना के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ
Next articleजिलाधिकारी ने की नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा, दिए गए ये निर्देश