Home न्यूज पूर्वी चम्पारण जिले में सभी प्रखंडों में शिविर लगा दिव्यांगों में बांटे...

पूर्वी चम्पारण जिले में सभी प्रखंडों में शिविर लगा दिव्यांगों में बांटे जाएंगे उपकरण, जानिए क्या है इसके लिए पात्रता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड प्रदान करने के लिए बिहार सरकार का दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय पूर्णरूपेण प्रतिबद्ध है। उक्त की कड़ी में दो चरणों में जिले के विभिन्न प्रखंडों में यूडीआईडी शिविर का आयोजन संबंधित प्रखंड परिसर में 10ः30 बजे पूर्वाहन से 4ः30 बजे अपराहन तक निम्न तिथिवार किया जा रहा है –

प्रथम चरण
23 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024
(अरेराज, पहाड़पुर, संग्रामपुर, हरसिद्धि )
25 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024
(रक्सौल, छौड़ादानों, आदापुर, रामगढ़वा )
28 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर 2024
( मोतिहारी सदर, सुगौली, तुरकौलिया, कोटवा, पिपराकोठी, बंजरिया)
द्वितीय चरण
11 नवम्बर 2024 से 15 नवम्बर 2024
पकड़ीदयाल, फेनहारा, मधुबन, पताही, तेतरिया, ढ़ाका, बनकटवा, घोड़ासहन, चिरैया, चकिया ,मेहसी, केसरिया, कल्याणपुर
उक्त शिविर में प्रमाणीकृत दिव्यांगजन (पूर्व से दिव्यांगता प्रमाण पत्र) तथा जिन दिव्यांगों का प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, दोनों तरह के दिव्यांगजनों को प्रमाणित कर यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया जा सकेगा।
उक्त के अतिरिक्त पात्र एवं इच्छुक लाभुकों को पेंशन,सहायक यंत्र ( तिपहिया साईकिल, श्रवण यंत्र, कैलिपर्स, वैशाखी, व्हील चेअर ) तथा बैट्री चालित ट्राइसाइकिल हेतु आवेदन प्राप्त करने का निदेश दिया गया।
आवेदक अपना आवेदन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के वेवसाईट https://www.swavlambancard.gov.in/ पर कर सकते हैं।
यूडीआईडी हेतु आवश्यक दस्तावेज :
1. दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( प्रमाणीकृत दिव्यांगजन हेतु)
2. आधार कार्ड
3. फोटोग्राफ
पेंशन हेतु आवश्यक दस्तावेज :
1. दिव्यांगता प्रमाण पत्र
2. बैंक पासबुक
3. आधार कार्ड
4. निवास प्रमाण पत्र
सहायक उपकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज :
1. दिव्यांगता प्रमाण पत्र
2. निवास प्रमाण पत्र
3. फोटोग्राफ
4. आधार कार्ड
5. आय प्रमाण पत्र ( 1 लाख रुपये या उससे कम का)
आवेदन विहित प्रपत्र में बुनियाद केन्द्र, प्रखंड कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग में देंगे।
बैट्री चालित ट्राइसाइकिल हेतु आवश्यक दस्तावेज
https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Register.aspx
1. दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( चलंत दिव्यांगता- 60% या उससे अधिक
2. निवास प्रमाण पत्र
3. फोटोग्राफ
4. आधार कार्ड
5. आय प्रमाण पत्र ( 2 लाख रुपये या उससे कम का)
सभी दिव्यांगता पेंशन से आच्छादित दिव्यांगजन इस शिविर में पहुंचकर अपना यूडीआईडी बनवाना सुनिश्चित करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि 1 अप्रैल 2021 के बाद से सभी दिव्यांगता प्रमाण पत्र को Online कराया जाना अनिवार्य है। 0ffline निर्गत प्रमाण पत्र उक्त तिथि के बाद से अमान्य है।

Previous articleधान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2300 प्रति क्विंटल निर्धारित, 1 नवंबर से शुरू होगी खरीदारी
Next articleश्रम विभाग के विशेष धावा दल ने मोतिहारी सदर के कई प्रतिष्ठानों पर मारे छापे, दो बाल मजदूर को कराया मुक्त