Home क्राइम मौलाना ने झाड़-फूंक के नाम पर महिला को अपने जाल मंे फांसा,...

मौलाना ने झाड़-फूंक के नाम पर महिला को अपने जाल मंे फांसा, बनाए संबंध, ऐसे हुआ खुलासा

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मौलाना के पास बच्चे की चाहत में गई महिला उसके जाल में ऐसा फंसी कि अपना सबकुछ गवां बैठी। पति से संबध स्थापित किए बिना ही वह दो महीने की गर्भवती हो गई जब शौहर को इसका पता चला तो वबाल होना तय था । महिला का पति हाड़तोड़ मेहनत कर रहा था पत्नी के लिए लेकिन पत्नी दुसरा ही गुल खिला रही थी ।

एक महिला बच्चे की लालसा में एक मौलाना के संपर्क में आई । लेकिन मौलाना झाड़ फूक के नाम पर बच्चा दिलाने के जगह महीनों तक उस महिला के साथ शारिरिक सबंध बनाता रहा। इस कांड का भेद तब खुला जब पति पछले कई महीनें से दिल्ली में औऱ पत्नी दो माह की पेट से पाई गई । जानकारी के मुताबिक उक्त महिला की शादी कई साल पहले हुई .लेकिन कोई संतान नही हुआ । संतान की चाहत में महिला मौलाना आलमगीर के संर्पक में आई । पहली बार महिला अपने सास के साथ मौलना के पास पहुंची । लेकिन उसके बाद महिला औऱ मौलाना का अकले मिलने का सिलसिला शुरू हुआ । धीरे- धीरे दोनो को बीच नजदीकियां बढ़ी और मौलाना उस महिला को अपने इश्क के आगोश में लेता रहा । इसी बीच मौलाना ने कई दफे महिला के साथ शारिरिक संबध स्थापित करता रहा । जब महिला दो महिला दो माह की गर्भवती निकली तो बवाल मच गया । क्योकिं महिला का पति पिछले 6 महीनों से दिल्ली में रह कर मजदूरी कर रहा है। इसके बाद परिवार वालों ने उस महिला को घर से निकाल दिया । जिसके बाद महिला नेहरा थाना में मौलाना की शिकायत लेकर पहुंच गई।

मौलाना मो आलमगीर पर यौन शोषण का आरोप लगाकर उसने पुलिस को आवेदन दिया। जिसेक बाद नेहरा थाना अध्यक्ष द्वारा इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त मौलाना के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । इस बाबत में नेहरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मौलाना आलमगीर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है।

इस घटना के सामने आने के बाद कि पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है। कि झाड़ फूंक के नाम पर उसने अन्य महिलाओं को भी अपना शिकार बनाया है या नहीं । मौलाना दरभंगा के बाजितपुर थाना क्षेत्र के बेलाही गांव निवासी मौलाना नेहरा हाट चौक पर किराए के मकान में रहता था और झाड़- फूंक का कारोबार चलाता था।

 

 

 

Previous articleप्रभारी मंत्री ने अधिकारियों संग की विभागीय कार्यों की समीक्षा, बाढ़ राहत पर तत्काल ध्यान देने का निर्देश
Next articleबाढ़ का कहरः अपना घर-बार छोड़ विस्थापन को मजबूर हुए बाढ़ पीड़ित, सरकारी सहायता की टकटकी