मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के नए एसपी की कथनी व करनी में कोई फर्क नजर नहीं आ रहा। उनके सख्त तेवर का असर पुलिसकर्मियों पर भी दिख रहा है। जब से नय एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले की कमान संभाली है तब से लगातार अपराधियों,वारंटियों,शराब मफिया,मादक पदार्थ के तस्कर सहित किसी भी लुट पाट के आलावा विधि व्यवस्था कानून का उल्लंघन करने पर तुरंत कार्रवाई हो रही है। इस दौरान यातायात नियम का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है, इसके उल्लंघन पर लोगों को जबरदस्त पेनल्टी भी लगाई जा रही है। ह शायद पहला मौका होगा जो जिले में किसी भी कोने में वाहन चालकों को अब हेलमेट जूता के साथ वाहन के कागज पूर्ण व वैध ले कर चलाना हो रहा है अन्यथा तुरंत चालान काटा जा रहा है,इस दौरान अभी तक पेनल्टी से सरकारी खजाने में लाखो लाख रुपया जमा कराया जा चुका है, इसका नतीजा है की जिले में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालो की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
अब लोग यातायात के नियमो को भी प्राथमिकता दे रहे है, सबसे बड़ी बात यह है की एसपी जिले में हुई हर एक छोटी मोटी घटना जो संज्ञान में आने के बाद खुद मोनेटरिंग कर रहे है, साथ ही अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों सहित कर्मियों की भी कमी को बड़ी गंभीरता से लेते दिख रहे है,जिससे जिले के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी भी फुल एक्शन मोड में है, अब जिले वासियों में भी इस बात की चर्चा जोरो पर है की मोतिहारी एसपी श्री प्रभात एक स्वच्छ, इमानदार और शख्त पुलिस पदाधिकारी है, जिले वासी इसे जिले के लिए शुखाद एवं उत्साहवर्धक मान रहे है, और बेलगाम हुए जिले में अपराधियों पर अब नकेल कसे जाने की बात कर रहे है, अभी तक के एसपी के लगातार करवाई से भी ये प्रतीत होने लगा है की जिले में अपराधियों की अब कोई जगह नहीं है। वहीं नए एसपी भूमि माफियाओं व पुलिस गठजोड़ तोड़ने में कामयाब हो जाय तो भूमि विवाद से जुड़े मामलों में भी तेजी से कमी आ सकती हैं