मोतिहारी । अशोक वर्मा
गांधी संग्रहालय सभागार में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ने अनोखा कार्यक्रम किया । संस्था का उद्घाटन पर 12 स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों का अनावरण एवं ष्शहीदो की परिकल्पना का राष्ट्र ष्विषयक संगोष्ठी के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो विजय शंकर पाण्डेय ने की और संचालन संयोजक बीके अशोक वर्मा ने किया। चित्रों का अनावरण संग्रहालय के सचिव वयोवृद्ध गांधीवादी बृज किशोर सिंह एवं प्रोफेसर विजय शंकर पांडे ने किया। अनावरण के साथ उपस्थित सभी ने चित्रो पर पुष्प वर्षा की । अतिथियो का स्वागत अवकाश प्राप्त प्राचार्य एवं स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी शशिकला ने बुके से की। संबोधित करते हुए पूर्व नगर निगम उपाध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता ने कहा की स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को हम कभी भुला नहीं सकते हैं अध्यक्षीय भाषण मे प्रो विजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि शहीदो और सेनानियो के परिकल्पना का राष्ट्र बनाना हमारी जिम्मेदारी है। अभी समता मूलक राष्ट्र निर्माण होना बाकी है।गांधीवादी बृजकिशोर सिह ने कहा कि देश विकास मार्ग पर है लेकिन अभी अंतिम व्यक्ति तक विकास पहूँचना बाकी है। जे पी सेनानी राय सुंदर देव शर्मा ने कहा कि आज का यह अनोखा कार्यक्रम मुझे झकझोर गया। संबोधित करने वालो मे गांधी भक्त तारकेश्वर प्रसाद, गांधीवादी विनय कुमार ,डा आर एन सिह, मुखर्जी,राजकुमारी गुप्ता,कौशल किशोर पाठक,रंजना पाण्डेय आदि थे।कार्यक्रम के अंत मे बृजकिशोर सिह, प्रो विजय शंकर पाण्डेय और गांधी भक्त तारकेश्वर प्रसाद को राजकुमारी गुप्ता कौशल किशोर पाठक शशि कला ने शाल ओढाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से अधिवक्ता शिवपूजन, राजेश अस्थाना, किशोरी प्रसाद, प्रयास संस्था के विजय शर्मा आदि धे। धन्यवाद ज्ञापन शशि कलाने किया।