मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नागपंचमी व महावीरी झंडा के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर आज बुधवार को शहर के मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर नागपंचमी व महावीरी झंडा प्रेम, सदभाव व शांति से मनाने की बात कही गई। इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों ने महावीरी झंडा को लेकर कई निर्देश दिए। साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई। वहीं शांति समिति में शामिल सदस्यों से अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शांति व सदभाव के साथ महावीरी झंडा मनाने में पुलिस का सहयोग करें।
प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपूत ने नौजवानों से अपील की कि वे इस दौरान कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगड़े। वहीं इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि बेहतर अखाड़ा समिति को उनके द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी समितियों से लाइसेंस लेने की अपील की गई। साथ ही कहा गया कि पुलिस पूरे थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृत संकल्प है। कहा कि सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की नजर है।
मौके पर मुन्ना पांडेय, अख्तर नवाब, सरपंच राजेन्द्र प्रसाद, मुखिया राजू बैठा, बिचारी यादव, अमरेन्द्र कुमार, अजय कुमार चौधरी, हीरालाल सहनी, शिवजी साह समेत बड़ी संख्या में थाना क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच समेत गणमान्य लोग मौजूद थे।