मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर प्रेक्षक कोषांग को दिए गए दायित्व एवं अभी तक किए गए कार्य की समीक्षा बैठक कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर मोतिहारी एवं उप समाहर्ता जिला नजारत शाखा,पूर्वी चंपारण द्वारा किया गया। बैठक में कोषांग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों से अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई और प्रेक्षक गण के आने से पहले सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। नोडल पदाधिकारी ने कहा कि एक-एक चीजों की बारीक समीक्षा कर सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कराई जाए।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर गठित किए गए कार्मिक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी,स्थापना उप समाहर्ता पूर्वी चंपारण एवं निदेशक डीआरडीए पूर्वी चंपारण के द्वारा कोषांग के अन्य पदाधिकारी एवं सहयोगी कर्मियों के साथ बैठक कर कोषांग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान चुनाव के लिए कार्मिकों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन किया गया। वर्तमान में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं प्रशिक्षण में कार्मिकों की उपस्थिति पर विमर्श किया गया एवं सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संचिका उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया।