बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
संभावित बाढ़, सुखाड़ से बचाव हेतु पूर्व तैयारी के साथ ही हीट वेब, अगलगी की घटनाओं की रोकथाम के निमित जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुयी।
अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, पश्चिम चम्पारण द्वारा संभावित बाढ़ से निपटने हेतु की गयी तैयारियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि नेपाल में बहुत कम समय में बहुत अधिक मात्रा में वर्षापात, गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज से काफी अधिक मात्रा में वाटर डिस्चार्ज, बादल की शिफ्टिंग, जल प्रवाह का मार्ग अवरूद्ध होने के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र अधिष्ठापित है और पूरी तरह क्रियाशील है। वर्षा मापक यंत्र की मरम्मति एवं अन्य कार्यों की देखभाल जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा नियमित रूप से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आपदा से निपटने हेतु जिलास्तर पर आपातकालीन संचालन केन्द्र एवं नियंत्रण कक्ष कार्यरत है। इसका दूरभाष संख्या-06254-247002, फैक्स संख्या-06254-247003 एवं ई-मेल आईडी disastermgmtbettiah@gmail.com, deoc-bettiah@gov.in है।
जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने निर्देश दिया कि संभावित बाढ़, सुखाड़ से बचाव हेतु की जाने वाली सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करा ली जाय। इसके साथ ही हीट वेब, अगलगी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर एहतियातन सभी प्रकार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि संभावित बाढ़, सुखाड़, हीट वेब, अगलगी से निपटने हेतु निर्धारित एसओपी सभी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जाय। सभी अंचलाधिकारी प्रारंभिक तैयारी सुनिश्चित करेंगे। नाव, नाविकों के नाम एवं मोबाईल नंबर सहित अधिकारियों के नाम एवं मोबाईल नंबर आदि को संकलित कर संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाय ताकि आपदा की स्थिति में समन्वय स्थापित कर त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत तटबंधों की निगरानी कराएंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि हीट वेब एवं अगलगी की घटनाओं से बचाव हेतु क्या करें-क्या नहीं करें, का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय ताकि आमजन सजग एवं सतर्क रहेंगे। अग्निशमन पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन अपने-अपने संसाधनों एवं मानव बल को चुस्त-दुरूस्त रखेंगे तथा आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, श्री रामानुज प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्री विपिन कुमार यादव, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, एसडीएम, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।