मिर्जापुर,सिवान। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राम – जानकी मन्दिर परिसर में आयोजित हो रहे रुद्र महायज्ञ के प्रथम दिन शुक्रवार भब्य कलश यात्रा निकली गयी, जिसकी अगुुआई परम श्रधेय महंथ साधनानंद जी महाराज उर्फ डॉ संतोष दास जी महाराज, यज्ञ संयोजक रामदास जी महाराज, पुजारी जयनाथ दास आदि संतों ने किया। अहले सुबह श्री राम जानकी मंदिर , मिर्जापुर , सिवान बिहार पर कलश यात्रा का आयोजन हुआ , इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में सिवान वासी धर्मानुरागियो ने हिस्सा लिया । आपको बता दे यह यज्ञ उनत्तिश मार्च से शुरू होगा और आठ अप्रैल को संपूर्ण आहुति की जाएगी । इस यज्ञ के यज्ञकर्ता परम पूज्य संतोष बाबा साधनानंद जी महाराज है । इस यज्ञ में दूर दूर से आकर साधु महात्माओं ने हिस्सा लिया , परम पुज्य श्री साधनानंद जी के शिष्य बाबा बालकानंद जी महाराज भी अपने दल बाल के साथ इस यज्ञ के लिए कलश यात्रा में शामिल हुए । इस यज्ञ के संयोजक श्री रामदास जी महाराज है । आचार्य श्री रिपुंज शांडिल्य जी के श्री मुख से मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ भगवान की आराधना ,अर्चना, वंदन आहुति इत्यादि की जाएगी ।
कहते है हाथी घोडा पाल की
जय कन्हैया लाल कीं
, इस यात्रा में हाथी भी थे घोडे भी थे और बचो के झूलने के लिए पालकी यानी झूले भी लगाए गए है , आप सभी समस्त सिवान वासी इस महायज्ञ और कथा प्रवचन में सादर आमंत्रित है , कथा प्रवचन का समय शाम छ बजे से नो बजे तक रहेगा , उसके बाद प्रभु मर्जी तक वृंदावन से आई रास मंडली अपनी रास लीला का प्रदर्शन करेगी ।