Home न्यूज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन व मीडिया एकादश के बीच...

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन व मीडिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय गांधी मैदान में जिला प्रशासन और मीडिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी सौरव जोरवाल द्वारा गांधी मैदान में उपस्थित सभी लोगों को मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने, अपना-अपना मतदान करने संबंधी मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। क्रिकेट मैच 12 ओवर का रखा गया था। मैच में टॉस मीडिया टीम के कप्तान सचिन कुमार ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मीडिया की टीम की ओर से शुरुआत बहुत अच्छी रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक कुमार ने 102 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 11 छक्के और 06 चौके लगाए। मीडिया की टीम निर्धारित 12 ओवर में दो विकेट खोकर कुल 146 रन बनाई। जवाब में उतरी जिला प्रशासन की टीम की शुरुआत भी उसी अंदाज में हुई और देखते-देखते यह टीम छह ओवर में ही 90 रनों से ज्यादा स्कोर बना दी। प्रशासन की टीम ने दो ओवर शेष रहते 10 ओवर में ही 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिला प्रशासन की टीम की ओर से उप विकास आयुक्त ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए दो छक्के और तीन चौके लगाकर 24 रन बनाए। प्रशासन की टीम के ओपनर वसीम ने 42 और जितेंद्र ने 52 रनों का योगदान किया।
मैन ऑफ द मैच मीडिया टीम के सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज अभिषेक को दिया गया। मैच में कमेंट्री का कार्य श्री ज्ञानेश्वर गौतम के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर इस मैच के आयोजन का उद्देश्य लोगों को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करना था।जिलाधिकारी के द्वारा जिला के सभी मतदाताओं से आगामी 25 मई को जिला में लोकसभा चुनाव के दिन अपने-अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की गई।

Previous articleबिहार दिवस पर जिला प्रशासन ने आयोजित की मैराथन दौड़, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
Next articleबिहार दिवस पर हुआ रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन