Home न्यूज 99 वां मुफ्त साप्ताहिक भोजन वितरण के साथ गर्म वस्त्रोे का हुआ...

99 वां मुफ्त साप्ताहिक भोजन वितरण के साथ गर्म वस्त्रोे का हुआ वितरण

मोतिहारी। अशोक वर्मा
ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान के द्वारा नगर के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1 बजे चलाए जा रहे जरूरतमंदों के बीच निशुल्क भोजन वितरण का 99 वां सप्ताहिक वितरण का आयोजन किया गया! आज के सेवा सहयोगी श्रीमती मंजू जालान की सुपुत्री स्वर्गीय पारुल जालान की स्मृति में था । सर्दी के कारण मिशन अन्नपूर्णा रसोई आयोजन के साथ जरूरतमंदों, असहायों, ठेला चालक, रिक्शा चालक, रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले मजदूरों के बीच निशुल्क भोजन वितरण के साथ चादर और शाल का वितरण किया गया।

 

अन्नपूर्णा रसोई के संचालक सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन ने बताया कि आने वाले मकर संक्रांति पर इस आयोजन के दो वर्ष पूरे हो जाएंगे जो उत्सव के रूप में जरूरतमंदों के बीच मनाया जाएगा !आज मसालेदार खिचड़ी और अचार 400 लोगों के बीच वितरण किया गया !मौके पर इस कड़ाके की ठंड में भी निर्वाध रूप से चलाए जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में आजीवन सहयोगी विनोद जलान, राजेंद्र जालान , विक्की कुमार, राघव जालान, रविंद्र कुमार, गुड्डू कुमार आदि लोग सेवा में लगे रहे।

Previous articleबाल संसद के चयनित मंत्रियों का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिया गया
Next articleश्रीमद् भागवत केवल पुस्तक नहीं साक्षात् श्री कृष्णा स्वरूप हैः राजनंदनी किशोरी