मोतिहारी। अशोक वर्मा
ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान के द्वारा नगर के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1 बजे चलाए जा रहे जरूरतमंदों के बीच निशुल्क भोजन वितरण का 99 वां सप्ताहिक वितरण का आयोजन किया गया! आज के सेवा सहयोगी श्रीमती मंजू जालान की सुपुत्री स्वर्गीय पारुल जालान की स्मृति में था । सर्दी के कारण मिशन अन्नपूर्णा रसोई आयोजन के साथ जरूरतमंदों, असहायों, ठेला चालक, रिक्शा चालक, रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले मजदूरों के बीच निशुल्क भोजन वितरण के साथ चादर और शाल का वितरण किया गया।
अन्नपूर्णा रसोई के संचालक सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन ने बताया कि आने वाले मकर संक्रांति पर इस आयोजन के दो वर्ष पूरे हो जाएंगे जो उत्सव के रूप में जरूरतमंदों के बीच मनाया जाएगा !आज मसालेदार खिचड़ी और अचार 400 लोगों के बीच वितरण किया गया !मौके पर इस कड़ाके की ठंड में भी निर्वाध रूप से चलाए जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में आजीवन सहयोगी विनोद जलान, राजेंद्र जालान , विक्की कुमार, राघव जालान, रविंद्र कुमार, गुड्डू कुमार आदि लोग सेवा में लगे रहे।