Home न्यूज आस्था का पर्व छठ पूजा कर वापस लौट रहे यात्रियों को मोतिहारी...

आस्था का पर्व छठ पूजा कर वापस लौट रहे यात्रियों को मोतिहारी स्टेशन पर कराया गया भोजन

मोतिहारी। अशोक वर्मा
बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा छठ पर्व मना कर वापस लौट रहे ट्रेन यात्रियों के लिए आयोजित पांच दिवसीय विशाल लंगर का शुभारंभ रेड क्रॉस के सचिव विभूति नारायण सिंह एवं वरीय स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार द्वारा उद्घाटन कर किया गया । सेवा और संवेदना आधारित लंगर के प्रथम दिन 738 से ज्यादा लोगों को गरमा-गरम भोजन कराया गया। भोजन वितरण कार्यक्रम का संचालन जानपुल व्यवसायी संघ सह साई अन्नपूर्णा रसोई के संस्थापक अजय कुमार की टीम और साई भक्त अशोक कुमार द्वारा किया गया । छठ पूजा में शामिल होकर वापस लौट रहे लोगों के लिए संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं, इस अति मानवीय और नए तरीके सेवा कार्य प्रकार की तारीफ शहर वासियों द्वारा हो रही है । इस अनूठे एवं अनुकरणीय मानवीय सेवा कार्य को करके आयोजक संस्था के सदस्य भी तृप्त और प्रफुल्लित नजर आये ।
स्टेशन परिसर में रेलवे की दूधिया रोशनी , जाडा -गर्मी के खुशनुमा गुदगुदाते वातावरण एवं खुले आकाश के नीचे मंद मंद बहती मीठी-मीठी ठंडी हवा के बीच रेड क्रॉस, रेलवे ,अन्नपूर्णा रसोई सेवा संस्थान द्वारा चलाया गया मुफ्त भोजन वितरण का आनंद उठाकर यात्रीगण काफी प्रफुल्लित थे। भोजन के साथ सेवा टीम में लगे लोगों द्वारा मिली आत्मीयता एवं यात्रा की शुभकामनाओं से छठ पर्व के वापसी की नयी सुखद अनुभूति का एहसास कर सभी काफी प्रफुल्लित एवं प्रसन्न थे । सेवा कार्यक्रम में ई० विभूति नारायण सिंह, अजय कुमार के अलावा स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार, लालबाबू प्रसाद, सुभाष कुशवाहा, शिव कुमार जी आदि की गरिमामयी उपस्थिति एवं योगदान रहा।

Previous articleप्रशांत किशोर की बातों को आम आदमी तक पहुंचाने में जुटें कार्यकर्ता, बेतिया में प्रवक्ता कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर संपन्न
Next articleतीन दिनी केसरिया महोत्सव 28 नवंबर से, अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा