मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के सीएमजे इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन में कला शिक्षक रजनीकांत की अगुआई में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चों ने हिस्सा ले अपनी कला प्रतिभा का मुजायरा किया। विद्यालय प्रबंधक संजीव कुमार झा ने बताया कि सीनियर वर्ग आठवीं की छात्रा कुमकुम कुमारी प्रथम, आदिति कुमारी द्वितीय तथा साक्षी कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर वर्ग चौथी की छात्रा अनन्या मिश्रा प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय, आकृति कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मौके पर विद्यालय की निदेशिका डा.ज्योति झा, अध्यक्ष डा.आरके झा, प्राचार्य डा.वीरेन्द्र कुमार झा, उप प्राचार्य अभिषेक कुमार द्विवेदी, विमल सिन्हा, विश्वजीत राय, चंद्रकिशोर प्रसाद, व अन्य शिक्षक मौजूद थे।