मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में 15 साल की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि जब उसने फांसी, तब घर में कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण परिवार में किसी को उसके इस कदम की जानकारी नहीं मिली। बाद में खोजबीन के बाद जब खिड़की से मां ने कमरे में देखा तो उसके बाद चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीओ की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मधुबन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की है।
मृतक किशोरी के घरवालों ने दो महीने पहले उसके ही गांव के मोहम्मद साहिल नाम के युवक पर किडनैपिंग का आरोप लगाया था। पुलिस ने खोजबीन के चार से पांच दिन बाद लड़की को मुजफ्फरपुर के बस स्टैंड से पकड़ा था। इसके बाद से ही साहिल मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद है। किशोरी के पिता का कहना है कि वह जेल से ही मेरी बेटी को तंग कर रहा था, उसी की वजह से मेरी बेटी आत्महत्या की है।
पिता ने बताया बेटी मेरी पढ़ने में काफी तेज थी। सुबह उसने हम सभी को खाना खिलाया। उसकी मां हॉस्पिटल चली गई, मैं दुकान पर चला गया, उसकी चाची मुजफ्फरपुर इलाज में चली गई, घर पर वह अकेली थी। किस वक्त छत पर जा कर अपने कमरे में फंदा लगा ली, पता नहीं चला।
उसकी मां जब हॉस्पिटल से आई और उसे घर में नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान जब उसके कमरे में गई तो गेट अंदर से बंद था, फिर खिड़की से देखी तो वह चिल्लाने लगी। छोटी बेटी को दुकान पर भेजकर घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस को बुलाकर शव उतारा गया।
मधुबन थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि एक किशोरी का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला है। सीओ की मौजूदगी में शव को उतार कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। परिजन ने अभी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। दो महीने पहले उसका अपहरण का केस हुआ था, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।