Home न्यूज बिहार में कानून का राज समाप्त, कोई भी सुरक्षित नहीं, प्रेस वार्ता...

बिहार में कानून का राज समाप्त, कोई भी सुरक्षित नहीं, प्रेस वार्ता में बोले पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार

मोतिहारी। अशोक वर्मा
भाजपा द्वारा स्थानीय एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसको भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना एवं विधायक पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने संबोधित किया।
श्री अस्थाना ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश आगामी 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी। यह मार्च गांधी मैदान से शुरू होगा और विधानसभा पहुंचेगा।
श्री अस्थाना ने कहा कि शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस मार्च के जरिए सरकार से 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे के मामले पर जवाब मांगा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने डोमेसाइल नीति हटा दिया है, यह एक साजिश है। सरकार की नीयत साफ नहीं है। बिहार सरकार की इस नीति के कारण बिहार के युवा काफी हतोत्साहित हैं।
बिहार में अब शिक्षक बनने के लिए बिहार का स्‍थानीय निवासी होना अनिवार्य नहीं है। अन्‍य राज्‍यों के लोग भी अब बिहार में शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे करके सरकार ने बिहार के युवाओं का हक छीना है।
विधायक पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने कहा कि भाजपा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी, जिसमें एमएलए, एमएलसी, पदाधिकारी और सभी जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
श्री कुमार ने कहा कि इस मार्च के जरिए सरकार से सीटीईटी, एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा लिए नियुक्ति करने और नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ वित्त रहित महाविद्यालयों के चार वर्षों से लंबित राशि भुगतान की भी मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में आज कानून का राज समाप्त हो गया है। इस राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है।
श्री कुमार ने स्पष्ट लहजे में भ्रष्टाचार में मुख्यमंत्री की संलिप्तता और महागठबंधन को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की नीति भ्रष्टचारियों को प्रोत्साहित करने की है। इन सभी मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस प्रेस वार्ता में उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, महामंत्री द्वय मार्तण्ड नारायण सिंह एवं योगेंद्र प्रसाद, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, प्रवक्ता द्वय संजीव सिंह एवं सुधांशु रंजन उपस्थित रहे।

 

Previous articleभोजपुरी फिल्म को उद्योग का दर्जा देने एवं फिल्म सिटी निर्माण को लेकर राज्य स्तरीय राज्य स्तरीय आंदोलन को चेताया, पटना में जुटे कलाकार
Next articleगुरु पूर्णिमा पर पारंबा सेवा शक्ति पीठ मे भव्य गुरु पूजनोत्सव, प्रतिकूल मौसम के बावजूद आशीर्वाद लेने उमड़े लोग