मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में पान की दुकान में संचालित फिनो पेमेंट बैंक से बाइक सावर तीन अपराधियों ने 40 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट के दौरान पैसा नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट भी की। घटना झरोखर ओपी क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से करीब आधा किलोमीटर पहले की है।
दुकानदार विनय केसरी ने बताया कि वह पान के अपने दुकान में ही फिनो पेमेंट बैंक का संचालन करता था। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आये। दो लोग हाथों में हथियार ले कर दुकान के पास आए और पैसे की मांग करने लगे। जब पैसा नहीं दिए तो हथियार दिखाते हुए दो तीन थप्पड़ भी मारी। गल्ला में रखा हुआ 40 हजार रुपए नगद सहित दो कीमती मोबाइल, फिंगर प्रिंट मशीन, सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई कनेक्टर सहित अन्य कई चीजें लूटकर फरार हो गए।
झरोखर थाना की पुलिस, सिकरहना एसडीपीओ और एसएसबी के जवान घटना स्थल पर पहुंचे। पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर भी एसएसबी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सीमावर्ती ग्रामीण रास्ते से आने जाने वाले सभी बॉर्डर पर वाहन जांच चलाया जा रहा है। पीड़ित दुकानदार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।