Home न्यूज मोतिहारीः नाबालिग को प्यार के जाल में फंसा जिस्मफरोशी के दलदल में...

मोतिहारीः नाबालिग को प्यार के जाल में फंसा जिस्मफरोशी के दलदल में धकेला, सात माह बाद ऐसे हुई मुक्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में एक नाबालिग को प्यार और शादी का झांसा देकर बेच दिया गया। उसे जबरन सेक्स रैकेट में धकेला गया। 7 महीने से उससे गलत काम कराया जा रहा था। अब पुलिस ने उसे पूर्णिया से बरामद किया है। लड़की ने एक कस्टमर से फोन लेकर अपने पिता को कॉल किया था। जिसके बाद पिता ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर लड़की पूर्णिया से मिली। पुलिस ने सेक्स रैकेट से जुड़ी तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। लड़की 2022 के दिसंबर से गायब थी। बीते सात महीने से उससे गलत काम कराया जा रहा था। पहले सहरसा में कुछ महीने रखा गया जिसके बाद उसे पूर्णिया ले जाया गया।

पापा को कॉल कर कहा- बचा लीजिए
जिस्म फरोशी के धंधे में फंसी नाबालिग के पास चार जून 2023 को एक कस्टमर आया तो उसने उससे अपने पिता को कॉल करने के लिए फोन मांग। उस शख्स ने मदद की। ग्राहक के फोन से लड़की ने पिता को कॉल किया और सारी बातें बताईं।
जिसके बाद उसके पिता ने आठ जून को पिपरा थाना में आवेदन दिया। पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और नौ जून को नाबालिग लड़की को पूर्णिया से बरामद किया। साथ ही तीन महिला धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस शनिवार को लड़की को लेकर मोतिहारी आई। कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद मेडिकल की प्रक्रिया में जुटी हुई है। लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महज 24 घंटे के अंदर पुलिस टीम को भेज कर किशोरी को उस दलदल से छुड़ाया है।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
नाबालिग ने बताया कि छह से सात महीने पहले बंजरिया का गुड्डू मेरे घर के पास सेमल का पेड़ काटने आया था। मैं दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी। इस दौरान उसने मुझे अपना नंबर दिया और फोन करने को कहा। मैंने दूसरे के मोबाइल से फोन किया तो उसने मुझे बुलाया कि आओ मैं तुम्हें मोबाइल खरीद कर देता हूं। तुम मुझसे बात करना। मैं गई तो उसने मुझे मोबाइल खरीद कर सिम लगा कर दिया। मोबाइल खरीदने के एक दिन बाद बुलाया तो मैं गई। फिर मैं उससे मिलकर घर आ गई। उसने बोला कि चलो हम लोग शादी लेंगे। तो मैं चली गई। चकिया बाईपास से स्टेशन पर मेरा हाथ दीपक के हाथ में दे दिया और बोला कि तुम चलो हम आते हैं।

दीपक वहां से अपनी बहन के घर ले गया, जहां गुड़िया खातून, सोफिया परवीन से मुझे बेच दिया। गुड़िया और सोफिया मुझे लेकर सहरसा आई। वहां एक महीने तक गंदा काम कराया। वहां से रौटा ले गया। रौटा में दो से तीन महीने रखा। फिर वहां से जीरो माइल लाया और फिर रौटा माइल ले गया। इस दौरान एक दिन मेरे साथ गलत काम करने आए एक लड़के से बोली कि फोन दो, मुझे अपने पापा जी से बात करनी है। उसने फोन दिया तो मैं अपने पापा से बात की। पापा बोले कहां हो बेटी, तो मैंने उनको सारी बातें बताईं। पापा फिर पिपरा थाना की पुलिस को लेकर आए और वहां से मुझे लेकर यहां आ गए।

24 घंटे में पुलिस ने किया बरामद

पुलिस सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़िता के पिता ने आठ जून को पिपरा थाना में 13 साल की बेटी के गायब होने का आवेदन दिया था। पिता ने कहा था कि दिसंबर 2022 में मेरी लड़की गायब हो गई थी। काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। समाज की लाज के कारण मैंने आवेदन नहीं दिया, लेकिन चार जून को मेरे मोबाइल पर बेटी का फोन आया कि वह पूर्णिया के रौटा बाजार स्थित शरीफगंज में देह व्यापार के दलदल में फंस गई है।

 

इस बात की सूचना पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार को दी। रौटा थाना की पुलिस के सहयोग से किशोरी को बरामद कर लिया गया। साथ ही तीन महिला सोफिया परवीन उर्फ मधु, निकहत बेगम और गुड़िया खातून को गिरफ्तार किया गया।

एसपीएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने जैसे आकर थाने को सूचना दी, वैसे ही पिपरा थानाध्यक्ष को पूर्णिया भेज कर पीड़िता को सकुशल बरामद करने का निर्देश दिया। महज 24 घंटे के अंदर केवल लकड़ी को नहीं बल्कि इस धंधा में शामिल तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Previous articleबदमाशों व शराब तस्करों पर करें सख्त कार्रवाई, एसपी ने क्राइम मीटिंग मंे दिए ये निर्देश
Next articleजिला परिषदीय माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का होगा स्थानांतरण, इस दिन से लिए जाएंगे आवेदन