मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कृषि विभाग में कार्यरत लेखापाल प्रशांत कुमार को डीएम सौरभ जोरवाल ने चयनमुक्त कर दिया है। बता दें कि लेखापाल की बहाली के दौरान दिए गए डिग्री और अनुभव प्रमाणपत्र पर सवाल उठा था। इसके बाद जांच के बाद गड़बड़ी का आरोप सत्य पाये जाने पर डीएम ने उक्त कार्रवाई की है। बहरहाल इस कार्रवाई से कृषि विभाग में हड़कंप है। हालांकि आरोप लगाया जा रहा है कि डीएम के आदेश के बाद भी उक्त कर्मी कार्यालय में काम कर रहा है। मगर कृषि अधिकारी इससे इनकार करते हैं।
क्या है मामला
बता दें कि बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, जिला इकाई नासिर खान द्वारा एक आवेदन देकर इस पूरे मामले की जांच का अनुरोध किया गया था।
आवेदन के आलोक में प्रशांत कुमार,लेखापाल, आत्मा कार्यालय, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के संबंध में आपके पत्रांक-2321 दिनांक- 02.09.2022 केआलोक में श्री प्रशांत कुमार, लेखापाल, आत्मा कार्यालय, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के प्रमाण पत्र की जाँच सहायक निदेशक (रसायन), पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी एवं सहायक निदेशक (कृषि अभियत्रंण), पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी तथा सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी का गठित त्रिस्तरीय जाँच समिति केद्वारा ज्ञापांक- 380 दिनांक- 14.04.2022 के द्वारा निम्न प्रकार निष्कर्ष में उललेखित किया गया हैं:01. श्री प्रशांत कुमार के द्वारा लेखापाल के पद पर भरे गये Online आवेदन में गलत जानकारी दी गई।
02. इनके द्वारा आवेदन में मेधा सूची हेतु CA के लिए 10 Marks जोड़ा गया है, जो कि गलत है।
03. श्री कुमार की M-Com की Degree तथा अनुभव प्रमाण पत्र दोनों लगभग एक ही समय का है, जोकि एक गंभीर मामला प्रतीत होता है।
निदेशक, बामेती, बिहार, पटना के पत्रांक- 2784 दिनांक- 26.11.2022 में उल्लेखित किया गया है संयुक्त निदेशक (शष्य), तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के द्वारा प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के अनुसार “लेखापाल के पद पर चयन हेतु प्रकाशित अंतिम मेधा सूची जो परियोजना निर्देशक, आत्मा, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण. मोतिहारी, उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी तथा अद्योहस्ताक्षरी के हस्ताक्षर से प्रकाशित है, कि Appointment status के कॉलम में Reject करते हुए Reason Experience is not as per guide line(Welcome Trade Link, Delhi) अंकित किया गया है। Conclusion के कॉलम में वेलकम ट्रेड सेन्टर में तीनवर्ष कार्य का अनुभव दिया गया है, जो कृषि संबंधित प्रतिष्ठान है, अंकित किया गया है तथा Remark मेंAccept किया गया है। Appointment status का Reason एवं Conclusion का Reason दोनों आपस में विरोधाभाषी है।
संयुक्त निदेशक (शष्य), तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के पत्रांक- 2541 दिनांक 15.12.2022
के द्वारा मंतव्य उपलब्ध कराया गया है कि श्री कुमार की M-com की Degree तथा अनुभव प्रमाण पत्र दोनों लगभग एक ही समय का हैं जो कि एक गंभीर मामला प्रतीत होता है। प्रशांत कुमार द्वारा आवेदन में गलत जानकारी दी गई हैं, एक सत्र में M-com की Degree तथा Welcome Trade Link कम्पनी का अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया हैं, जो गलत हैं।
अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर मोतिहारी के पत्रांक – 277
दिनांक – 31.12.2022 के द्वारा प्रतिवेदित किया गया हैं कि जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के पत्रांक – 3365 दिनांक 20.12.2022 के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन एवं श्री प्रशात कुमार के लिखित बयान से स्पष्ट होता है कि श्री प्रशांत कुमार द्वारा ऑनलाईन आवेदन करते समय सी०ए० डिग्री नहीं होने के बावजूद भी उस कॉलम में हाँ अंकित किया गया है। गलत सूचना अंकित करने के कारण इनका मेधा सूची प्रकाशन के समय कुल प्वाइंट 82.08 हुआ है, जो सी०ए० डिग्री का प्वाईट (10 अंक) जोड़ने पर होता है। श्री प्रशांत द्वारा ऑनलाईन आवेदन करते समय गलत सूचना दिया गया तथा काउन्सेलिंग के समय काउंसिलिंग टीम द्वारा इसकी सत्यता का जाँच नहीं किया जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके कारण जिला नियोजन समिति भी गुमराह हुई।
कृषि विभाग, आत्मा के अधिकारी डीपी धीर ने बताया कि डीएम का आदेश आज ही मिला है, इसके बाद विभाग अग्रतर कार्रवाई कर रही है। प्रशांत कुमार पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने का आरोप है।