नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
झारखंड के पलामू जिले में 16 वर्षीय एक दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना रांची से करीब 225 किलोमीटर दूर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को हुई। घटना के वक्त किशोरी के माता-पिता शादी समारोह में गए थे और वह घर में अकेली थी।
हुसैनाबाद के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी पूज्य प्रकाश ने मीडिया को बताया कि उसी गांव के रहने वाले आरोपी किशोरी के घर में घुस गए और उसके साथ बलात्कार किया। अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी के माता-पिता से मिली शिकायत के आधार पर इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर पीड़ता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है।