Home न्यूज जदयू कार्यकर्ता भी करायें रक्त जांच, पता चलेगा सबसे अधिक शराबी जदयू...

जदयू कार्यकर्ता भी करायें रक्त जांच, पता चलेगा सबसे अधिक शराबी जदयू वाले, बोले बीजेपी के सम्राट

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान मंडल सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता रक्त जांच कराने को तैयार हैं जदयू वाले तैयार हों। पता चलेगा कि सबसे अधिक शराबी जदयू वाले ही निकलेंगे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि आज लड़ाई की परिस्थिति बन चुकी है। बिहार की राजनीति का काला समय शुरू हो चुका है। भाजपा ने अपने कंधे पर चढ़ा कर पांच बार बिहार की सत्ता की कुर्सी पर जिसको बैठाया, पार्टी के कार्यकर्ता अब वैसे लोगों को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।

बिहार में सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी में सीधे भिड़ंत है. भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोल रहे. भाजपा के सम्राट सीएम नीतीश पर करारा प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. दोनों तरफ से तीखी बयानबाजी जारी है. मुंगेर में मटन-पुलाव भोज को लेकर भी सम्राट चौधरी ने ललन सिंह और नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. इधर, नीतीश सरकार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा बुलाई गई कार्यसमिति की पहली बैठक के लिए पहले से बुक उर्जा ऑडिटोरियम को देने से मना कर दिया है. विभाग की तरफ से ऐन वक्त पर करार रद्द करने के संबंध में पत्र भेजकर सूचित किया है.

रद्द किये जाने के बाद बीजेपी ने हॉल बदला

बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल 20 मई को होगी. पहले पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में कार्यसमिति की बैठक होने वाली थी. लेकिन एन वक्त पर सरकार ने देने से मना कर दिया है. आज दोपहर इस संबंध में पत्र दे दिया गया है. उर्जा ऑडिटोरियम देने से इनकार करने के बाद भाजपा ने नई जगह तलाश लिया है. अब रूपसपुर के किसान पैलेस में भाजपा कार्यसमिति की बैठक होगी. बिहार बीजेपी की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है.

सम्राट की पहली कार्यसमिति

सम्राट चौधरी भाजपा के नए अध्यक्ष बने हैं. इसके बाद उनकी यह पहली कार्यसमिति की बैठक है. हालांकि मौजूदा अध्यक्ष ने अब तक नई कमेटी नहीं बनाई है. कल की होने वाली बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के समय बनी प्रदेश कमेटी की ही बैठक करेंगे. सम्राट चौधरी इस कार्यसमिति के बाद ही अपनी नई कमेटी का गठन करेंगे. कार्यसमिति में पार्टी की ओर से अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा होगी. खासकर आने वाले कार्यक्रम और लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा .

 

Previous articleमोतिहारी में करंट लगने से गर्भवती महिला की मौत, मचा कोहराम
Next articleमोदी का मास्टर स्ट्रोकः 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर हो जाएंगे 2हजार के नोट, जानिए केन्द्र की मंशा