मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में दवा जलाने व शौचालय की टंकी, कूड़ादान में फंेकने में मोतिहारी जिला स्वास्थ्य विभाग को महारत हासिल है।
स्वास्थ्य महकमा आए दिन मरीजांे को दिया जाने वाले दवा को कही जला देता है तो कही कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। पताही पीएचसी, कोटवा पीएचसी, फेनहारा व तुरकौलिया पीएचसी में फेंके गए दवा की तस्वीर हमने आपको पूर्व में दिखाया था। आज फिर से एक ऐसी ही तस्वीर मोतिहारी से सामने आई है। जहाँ लाखो का जीवन रक्षक दवा मरीजो को नही देकर मेहसी पीएचसी के कूड़ादान में फेंका हुआ है। फेंकी गई दवा की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
मोतिहारी के मेहसी पीएचसी में जरूरतमंदों को दवा देने के बजाए कई जीवन रक्षक दवा को कचरा में फेंक दिया गया है। मेहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कैम्पस में फेंकी गई दवा में कई दवा ऐसी भी है जिसका एक्सपायरी दिसंबर माह में होना है यानी कि एक्सपायरी के पहले ही दवा को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है।
पूरे मामले में हमेशा की तरह इस बार भी मोतिहारी के सिविल सर्जन ने जाँच रिपोर्ट तलब किया है। लेकिन जाँच रिपोर्ट के नाम पर पूर्व के मामले को जिस कदर ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया है। कही इस जाँच का भी ऐसा ही हश्र ना हो।