Home न्यूज सुगौली में बस की ठोकर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित लोगों ने...

सुगौली में बस की ठोकर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली थाना के छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग के बंगरा नगर के पास बस की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने बस को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और विरोध जताने के लिए सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और जाम को हटवाया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत छोटा बंगरा निवासी पलटन दास उर्फ पलटन तिवारी (63) के रूप में हुई है।

वे छपवा स्थित राम जानकी मठ से अपने घर खाना खाने आ रहे थे। इसी बीच छपवा की ओर से रक्सौल की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने पीछे से ठोकर मार दी। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग पहुंच गए। चालक बस लेकर भागने लगा था, लेकिन ग्रामीणों ने कुछ दूरी तक पीछा करके बस को पकड़ लिया। मृतक के परिजनों व गांव वालों ने आक्रोश जताते हुए घटनास्थल के समीप छपवा-रक्सौल मुख्य पथ को जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुगौली थानाध्यक्ष धनंनजय शर्मा ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बस को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

 

Previous articleलिवइन में मिला धोखा तो लड़की ने फंदे से झूलकर दी जान, दूसरी लड़की से शादी करने को लेकर हुई थी कहासुनी
Next articleयुवक का फंदे से लटका शव मिला, पुलिस बता रही पारिवारिक कलह को लेकर आत्महत्या की बात