Home न्यूज ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान में भव्य सम्मान समारोह आयोजित

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान में भव्य सम्मान समारोह आयोजित

मोतिहारी। अशोक वर्मा
जिले के सुदूर गांव सिकटिया निवासी बीके विभा जिन्होंने 16 वर्ष पूर्व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के ईश्वरीय ज्ञान को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया और हजारों लोगों को ईश्वरीय संदेश पहुंचाने का कार्य किया, उनके सम्मान में नगर के हिंदी बाजार सेवा केंद्र पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह का संचालन करते हुए बीके अनिता बहन ने कहा कि परमात्मा ने इन्हें विशेष रूप से चुनकर सेवा की जिम्मेवारी दी है और इनकी सेवा के बदौलत यह सेवा केंद्र आज काफी ऊंचाई को प्राप्त हुआ है।

 

सैकड़ों की संख्या में नए भाई-बहन ज्ञान में निकले हैं ,साथ-साथ जिले में संचालित कई बीके पाठशाला एवं सेवा केंद्र इनके नियंत्रण में अच्छा कार्य कर रहे हैं। संबोधित करते हुए बीके अशोक वर्मा ने कहा कि आज 8 अरब की आबादी में परमात्मा नव लाख ब्रह्मा बच्चों को ईश्वरीय ज्ञान से परिपक्व कर नई दुनिया के योग्य बना रहे हैं ।यद्यपि आज इस संस्था के ज्ञान को समझने वाले करोड़ों की संख्या में लोग हैं लेकिन मूलतः 9लाख लोगों द्वारा नई दुनिया आरंभ होगी। नौ लाख में देशभर में 60 हजार बी के भाई-बहन समर्पित है, जिसमें एक वीभा बहन का भी नाम आता है, जो हमारे लिए भी गर्व की बात है। इनकी सेवा आज पूर्वी चंपारण जिले में मिल रही है ।

 

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में अधिवक्ता बीके शिवपूजन, बीके श्वेता, आदि थे। कार्यक्रम में बीके वीभा ने केक काटा तथा परमात्मा की याद में 1 घंटे का योग कार्यक्रम चला उसके बाद भाई बहनों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया।

Previous articleजागीरी टोला ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र ने किया संगम युग और पुरुषार्थ प्रवचन माला आयोजित
Next articleकर्नाटक की जीत पर राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने कांग्रेस को दी बधाई