घोड़ासहन। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत नेपाल सीमा के अठमोहान कैंप के एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 90 बोतल नेपाली सैंफी शराब को जब्त कर झरोखर पुलिस को सौंप दिया है। एसएसबी के एसआई गगन सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान नेपाल की ओर से एक व्यक्ति द्वारा सिर पर बोरे में रख कर शराब के बोतलों को भारत लाया जा रहा था, जो जवानों को देख बोरा को फेंक पुनः नेपाल की ओर भाग निकला। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर की पहचान की जा रही है।