Home न्यूज बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप की त्रेमासिक बैठक, जिले को मॉडल बनाने पर...

बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप की त्रेमासिक बैठक, जिले को मॉडल बनाने पर चर्चा

मोतिहारी। अशोक वर्मा
बेतिया डायोसेसन सोशल सर्विस सोसाईटी, सेवा केंद्र एवं कैरिटास इंडिया के तत्वावधान में बुधवार को बिहार दिवस के अवसर पर बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप की त्रैमासिक बैठक आइडिया संस्था के बेलबनवा स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्रुप के जिला कन्वेनर अमर ने की और संचालन अमित कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए बीआईएजी के संयोजक अमर ने कहा कि सामाजिक संस्थाओ को , सरकार के साथ मिलकर इस जिले को मॉडल जिला बनाने की दिशा में पहल करने की जरूरत है जिसमें आपदा को अवसर में बदलने की सूरत बने।

 

जिले में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के समुचित उपाय, बाल विवाह, बालश्रम, मानव तस्करी जैसे मुद्दों को नियंत्रित करते हुए इसे जड़ से समाप्त करने का सफल प्रयास हो। पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण के आपदा प्रभावित 32 प्रखंडों में जमीनी स्तर पर सरकारी एवं गैरसरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ को उपलब्ध कराकर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य हो। उन्होंने कहा कि आपदा विभाग का लाभ मरने के बाद परिजनों को दिलाने से बढ़िया है कि उसी बजट से लोगों को जागरूक कर जीवन बचाया जाए। इस अवसर पर आईडिया संस्था के निदेशक दिग्विजय कुमार ने कहा कि आपदाओं से बचने के लिए विद्यालय में सुरक्षित और बच्चों से संबंधित संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि हमारे जिला से बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी जैसे कुप्रथाओं को समाप्त किया जा सके। इस बिहार दिवस समारोह में किशोर न्याय परिषद के सामाजिक सदस्य, रागनी कुमारी, प्रयास संस्था से विजय शर्मा, युगांतर से मनकेश्वर कुमार पांडेय, समाजसेवी विनय कुमार, सेव द चिल्ड्रेन से हामिद रजा , सुमन कुमार ,कार्डस संस्था से शशि कुमार ,नारायण मजूमदार, सुमित कुमार , रिंकी देवी ,पंकज किशोर, सुनील कुमार सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Previous articleहिंदू नव वर्ष पर हिंदू नव जागरण मंच ने सभी मंदिरों एवं मंगल मिलन केंद्र पर सामूहिक हवन का आयोजन कर की विश्व शांति की कामना
Next articleतेतरिया में किसानों की सुविधा के लिए सर्विस कैंप का आयोजन