मोतिहारी। एसके पांडेय
केसरिया में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। केसरिया थाना क्षेत्र के कोनीहा चौक के पास से सचिन कुमार उम्र लगभग 20 साल पिता राम गुलाम मुखिया व कुमोद कुमार उम्र लगभग 20 साल पिता अवध किशोर प्रसाद को दबोचा गया।
दोनों केसरिया थाना क्षेत्र के सोन्दरापुर बृति टोला के निवासी हैं। वहीं फरार बदमाश टुनटुन यादव साकिन बिजधरी स्कूल के पास का निवासी हैं। दोनों बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल व अपाची गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि तीनों अपराधी बड़ा कोई अंजाम देने वाला है, जिसको लेकर वाहन जांच अभियान शुरू किया गया।
इसी क्रम में ये बदमाश पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया। छापेमारी में प्रभारी थानाध्यक्ष अभय कुमार यादव,एस आई राम कुमार राम एवं सभी पुलिस बल शामिल थे। दोनों अपराधी को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।