मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस के सिरदर्द बने बदमाश कुणाल सिंह पर हत्या व रंगदारी समेत कुल 17 मामले दर्ज हैं। वह सबसे पहले मुखिया पति की हत्या के बाद चर्चा में आया था फिर उसने कुख्यात बदमाश बब्लू दुबे की बेतिया कोर्ट में हत्या की थी। उसकी गिरफ्तारी भी काफी नाटकीय ढंग से की गई थी।
पुलिस ने उसे, उसके घर से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार मिला है। बरामद हथियारों में एक एके 47 रायफल, 25 एके 47 के कारतूस, एक 9 एमएम का विदेशी पिस्टल, 2 नाइन एमएम का मैगजिन, 20 नाइन एमएम का कारतूस और छह वाकी टाकी शामिल है।
मोतिहारी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुणाल सिंह पिपराकोठी के कुड़िया स्थित अपने घर पर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था था। जिसकी गुप्त मिलने पर वैज्ञानिक तरीके से सत्यापन के बाद चकिया एएसपी व अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में चकिया, पिपराकोठी थानाध्यक्ष, सुगौली थानाध्यक्ष, बंजरिया, मुफ्फसिल थाना के अलावा पुलिस लाइन के सिपाहियों की टीम बनाई गई पुलिस सूत्रों के अनुसार कार्रवाई का लीड खुद एसपी कर रहे थे। उसी दौरान सादे लिवास में मजदूर बन पहुंची पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा। पुलिस टीम ऑटो और पिकअप से मजदूरों के वेशभूषा में गई थी। इसलिए किसी को शंका नहीं हुई और पुलिस टीम कार्रवाई में जुट गई । पुलिस की भनक लगते ही कुणाल सिंह और उसके साथी पीछे के रास्ते भागने लगा। पुलिस टीम ने दौड़ाकर को बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जो जिला पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। जबकि उसके गुर्गे भागने में सफल रहे। फरार अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसके पूर्व भी जिला में पकड़े गए है अत्याधुनिक हथियार -मधुबन थाना से एके 56,राजेपुर से एके56 और मुफसिल थाना क्षेत्र से एके47 पूर्व में पकड़े जा चुके है । मोतिहारी पुलिस को चौथी बार अत्याधुनिक हथियार पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है ।
बता दें कि कुणाल सिंह पर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के कई थानों में कुल 17 संगीन मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, रंगदारी, पुलिस और उत्पाद टीम पर हमला, स्कूल पर फायरिंग समेत कई मामले हैं। इसका नाम सबसे पहले हरपुरनाग के मुखिया पति विरेंद्र ठाकुर की हत्या में सामने आया था। अपराध की दुनिया में देखते ही देखते छा गया था। उसके बाद रक्सौल के कैम्ब्रिज स्कूल पर अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दिया था। लेकिन कुख्यात बब्लू दूबे की बेतिया कोर्ट में हत्या कर कुणाल सुर्खियों में आया था।
2017 में हुआ था गिरफ्तार
कुणाल की गिरफ्तारी वर्ष 2017 में गिरफ्तारी हुई थी। फिर जमानत पर निकलकर वह फरार हो गया। जिसके बाद कुणाल सिंह को तत्कालीन एसपी उपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ उसकी मुठभेड़ हुई थी। जिसमें दो अपरिधियों के साथ ही एक भैंस को गोली लगी थी और कुणाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। जबकि हाल ही में उसने अपने गांव में ही उत्पाद पुलिस पर कातिलाना हमला किया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे।