नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तालाब के किनारे एक युवक का शव मिलने सूचना पर सनसनी मच गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई। जांच में जो पता चला उसे जानकर सब लोग हैरान हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दिलीप कुशवाहा के रूप में हुई है। यह मामला मुरैना के बानमौर थाना इलाके की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिलीप के पिता धनीराम कुशवाहा ने चार दिन पहले मृतक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस दिलीप की तलाश कर रही थी। बीती रात करीब 2-3 बजे दिलीप का शव एक तालाब के किनारे मिला। डेड बॉडी पर मार-पीट के निशान थे। बानमौर थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपियों ने पीट-पीटकर दिलीप की हत्या की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक ग्वालियर में रहकर किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहां मृतक का एक कोचिंग सेंटर में एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती दूसरे समाज की थी, इसलिए युवती के परिजन दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे। युवती के परिजनों ने उसकी शादी ग्वालियर में किसी दूसरे युवक से करा दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवती से मिलने युवक उसके ससुराल पहुंच गया। वहां युवती के ससुराल वालों ने मृतक की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान ही दिलीप की मौत हो गई। संभवतः हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को तालाब के किनारे फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।