Home न्यूज जिला रसोईया संघ ने कचहरी चौक जाम कर सड़क पर बैठकर किया...

जिला रसोईया संघ ने कचहरी चौक जाम कर सड़क पर बैठकर किया जोरदार प्रदर्शन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला रसोईया संघ के आह््रान पर हजारों महिला रसोईयों ने बुधवार कचहरी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा के नीचे सड़क पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप समाहरणालय,कोर्ट, बलुआ व बरियारपुर की ओर जानी वाली सड़क घंटों बाधित रही।

स्कूली बच्चे समेत कामकाजी लोग घंटों जाम में फंसे रहे।
रसोईया संघ के जिलाध्यक्ष शमसुल खातून ने कहा कि आज का प्रदर्शन एक दिवसीय और सांकेतिक है। अगर सरकार हमारी मांगो पर जल्द सुनवाई नही करती है तो अनिश्चित कालीन सड़क जाम कर पूरे जिला की यातायात व्यवस्था ठप्प कर दिया जायेगा। वर्षो से हमलोग अपना मानदेय बढाने की मांग कर रहे है,लेकिन सरकार कान में तेल डालकर सोई है।

सुबह 9 बजे से 5 बजे तक काम कराया जाता है और मानदेय के नाम पर मात्र 1600 रूपया दिया जा रहा है।जिस कारण महंगाई के दौर में घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। संघ के अन्य पदाधिकारियो ने कहा कि जब पूरा काम कर रहे है तो पूरा उचित दाम भी मिलना चाहिए।रसोईया के अलावा हमलोगो से स्कूल का शौचालय तक साफ कराया जाता है। हमलोगों को सरकारी सेवक घोषित कर कम से कम 18000 रुपये वेतनमान तय किया जाना चाहिए।

Previous articleमोतिहारी के दोनों कृषि विज्ञान केन्द्र को मिले कृषि ड्रोन, किसानी में आएगी अभूतपूर्व क्रांति
Next articleमोतिहारी के किसानों के बकाया ईंख मूल्य भुगतान को लेकर मुख्य सचिव ने की अधिकारियों संग की बैठक