Home न्यूज जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकः डीएम ने पंचायत स्तर पर टास्क...

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकः डीएम ने पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स बनाने का दिया निर्देश

मोतिहारी। अशोक वर्मा
जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स का गठन एवं पंजियों का संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि बाल श्रमिकों का आवागमन से संबंधित सूचना समय-समय पर प्राप्त होती रहे एवं जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण मोतिहारी को निर्देशित किया गया कि विमुक्त बाल श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत आच्छादित कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुलः-38 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया और शत प्रतिशत पुनर्वासन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र का उल्लेख किया गया, जिसमें प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि विवाह कार्यक्रम में बैंड पार्टी के साथ लाइट उठाने के उपयोग में बाल श्रमिकों कार्य कराया जाता है। मुक्त बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने हेतु श्रम अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक को संचिका स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी के हाथों से दो विमुक्त बाल श्रमिकों थ्क् की प्रति वितरण किया गया! उक्त बैठक मेंपुलिस उपाधीक्षक, पूर्वी चंपारण मोतिहारी, श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, पूर्वी चंपारण, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्वी चंपारण, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी सदर, पकड़ीदयाल, ढाका, डंकन हॉस्पिटल से समीर दिगल, एवं प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा उपस्थित थे!

Previous articleब्वाय फ्रेंड संग ट्रेन से दिल्ली से जा रही थी बिहार, दोस्त से अनबन होने पर इस स्टेशन पर उतरी और दो युवकों ने किया रेप
Next articleबड़ी सफलताः जिले के टॉप 10 बदमाश सूरज तिवारी हथियार के साथ गिरफ्तार, प्रोफेसर हत्याकांड व कई लूट कांड में वांछित