मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
संग्रामपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी द्वारा वर्षों से कायम जमाबंदी को एक अलग जमाबंदी कायम कर दिया। जिससे दोनो पक्ष में तनाव व मारपीट की संभावना बनी रहती है । जलहा भंगिया टोला गांव के लालबाबू पटेल ने डीएम को आवेदन देकर के कार्रवाई की मांग की है।
दिये आवेदन में कहा है कि मौजा जलहा भंगिया टोला पूर्व से कायम जमाबंदी 257 मेरे पिता सुरेश कुर्मी के नाम से चलता आ रहा है । जिसको राजस्व कर्मचारी बालेश्वर प्रसाद ने जाली बयनामा के आधार पर उक्त गांव के सुभाष राय के नाम दूसरी जमाबंदी कायम कर दी। अंचलाधिकारी को आवेदन दिया, जांच भी हुई, लेकिन आज तक जमाबंदी रद्द नही हुई है । उसी जमीन से आम रास्ता जलहा भंगिया टोला को जोड़ती है। सीओ सुरेश पासवान ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी ।