मोतिहारी। एसके पांडेय
आदापुर प्रखंड क्षेत्र की भवानीपुर पंचायत अंतर्गत राजकीय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सोनारटोला चैनपुर में मंगलवार को पुलवामा आत्मघाती हमले के चौथी बरसी पर शहीदों को श्रद्धार्पण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि ने की। बता दें कि पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों के लिए 44 कैंडिल जलाई गयी। शहीदों के प्रतीकात्मक चित्र पर पुष्पार्पित किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और समाप्ति राष्ट्रगीत से हुई।
इस संबंध में बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक उमेशचंद्र सहनी ने कहा कि भारत अब बदल चुका है। पुलवामा शहीदों की शहादत की बदला सर्जिकल स्ट्राईक से लिया।
कार्यक्रम में प्रसून कुमार, आशीष कुमार, रुपेश कुमार,शिव भोला कुमार,प्रिंस कुमार, मंदीप कुमार, विकास कुमार, सज्जन कुमार, अनिल कुमार, चन्दन कुमार, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी,रेखा कुमारी, रागिनी कुमारी, नंदनी कुमार व वर्षा कुमारी सहित दर्जनों बच्चें शामिल थे।