बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं. वे हर जिले में जाकर योजनाओं का निरीक्षण और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पब्लिक मीटिंग नहीं कर रहे. इसक बाद भी जगह-जगह हंगामा जारी है. यात्रा के दौरान अब तक कई जिलों में हंगामा हुआ है. नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में आज सासाराम और औरंगाबाद के दौरे पर थे. औरंगाबाद में एक बार फिर से नीतीश कुमार को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. गुस्साये लोगों ने मुख्यमंत्री पर प्लास्टिक की कुर्सी चला दिया. हमले में मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए. टूटी हुई कुर्सी नीतीश कुमार के ठीक सामने से निकल गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया.
दरअसल, सीएम नीतीश समाधान यात्रा के क्रम में औरंगाबाद में पहुंचे थे. इस दौरान जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री जैसे ही वहां पहुंचे स्थानीय लोग उनसे अपनी समस्या बताना चाहते थे. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ग्रामीणों को रोक रहे थे. इसके बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा.फिर आक्रोशित लोग कुर्सियां तोड़ने लगे. गुस्साए शख्स ने टूटी हुई कुर्सी का टुकड़ा मुख्यमंत्री को लक्ष्य कर फेका. कुर्सी का टुकड़ा मुख्यमंत्री के ठीक बगल से गुजरा और सामने गिरा. इस दौरान वहां भारी तनाव की स्थिति हो गई. सुरक्षाकर्मी अवाक रह गये. किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया गया. खुद मुख्यमंत्री भी देखने लगे।